जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह फिर एक आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा पर स्थित सेना के एक कैंप को निशाना बनाया. आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में गोरखा राइफल्स के पोस्ट पर हमला किया.
आतंकियों ने सेना के पोस्ट पर बुधवार सुबह हमला किया. आतंकियों की गोलीबारी का सेना का जवानों ने जवाब दिया.
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. मुठभेड़ में 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. एक स्थानीय नागरिक के भी मारे जाने की खबर है. मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके-47 राइफल्स बरामद किए गए हैं. हमले में एक जेसीओ समेत तीन जवान घायल हुए हैं. इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
Terrorist attack on Army post in Tangdhar(near LOC) : Army movement in the area pic.twitter.com/oATI5ODu6q
— ANI (@ANI_news) November 25, 2015
सैन्यबल आस-पास के जंगलों में भी तलाशी अभियान चला रहे हैं. इससे पहले कुपवाड़ा के SSP ने बताया कि तीन से पांच फिदायीन आतंकियों के होने की सूचना है. उनकी तलाश की जा रही है.More than 3 militants, and they are most probably fidayeens -Ajaz Ahmed,SSP Kupwara on Tangdhar attack pic.twitter.com/HlQswL4jxv
— ANI (@ANI_news) November 25, 2015
Terrorist attack on Army post in Tangdhar(near LOC) : Army movement in the area pic.twitter.com/yOwNX9BcsV
— ANI (@ANI_news) November 25, 2015