जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया. तंगधार में गुरुवार सुबह सीमापार से घुसपैठ की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.
आतंकियों के छुपे होने की आशंका से सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. जबकि दूसरी ओर माचिल सेक्टर में भी सेना ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा है. यहां बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि पांच अन्य घायल हो गए.
सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि रमजान के मौके पर आतंकी संगठन लगातार आतंकियों को घुसपैठ के लिए उकसाएंगे. सैनिकों ने बुधवार को भी आतंकी घुसपैठ नाकाम की थी.