सेंट्रल कश्मीर के सोलीबाग में सोमवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. राहत की बात यह है कि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे.
First visuals from the spot where Army helicopter crashed in Budgam(J&K). Pilot ejected safely pic.twitter.com/08bFZWHj5a
— ANI (@ANI_news) August 24, 2015
दोनों पायलट न सिर्फ हेलिकॉप्टर से बाहर निकलने में कामयाब रहे, बल्कि जमीन पर भी सुरक्षित उतर गए. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हेलिकॉप्टर कहां जा रहा था. ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है.