जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास नौगांव सेक्टर में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया. वहीं, बारामूला में सेना ने आतंकी ठिकाने को बम से उड़ा दिया. इसमें दो आतंकी मारे गए हैं.
Naugam(J&K) encounter UPDATE: Four terrorists killed by security forces, one soldier has also lost his life
— ANI (@ANI_news) May 27, 2016
बताया जा रहा है कि एलओसी के पास नौगांव सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ के इरादे से सेना पर गोली चलाई थी, जवाब में सैनिकों ने भी फायरिंग की और चार आतंकियों को ढेर कर दिया . आतंकी सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे और इसी दौरान सेना पर गोलीबारी शुरू की.
अरुणाचल का रहने वाला है शहीद जवान
कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान की पहचान हवलदार हंगपन दादा के रूप में हुई है. 36 वर्षीय हंगपन अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे.
बारामूला में भी आतंकियों से मुठभेड़
वहीं, दूसरी ओर बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने को बम से उड़ा दिया. आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया था. मुठभेड़ में सेना और सीआरपीएफ के एक-एक जवान घायल हुए हैं. जिस घर में आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही थी सेना ने उसमें धमाका किया. सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने और ऑपरेशन खत्म होने की पुष्टि की है.