scorecardresearch
 

J&K: कमांडो माजिद हुसैन के परिवार से मिले सेना के अधिकारी, पुंछ हमले में हुए थे शहीद

पुंछ हमले में हुए शहीद कमांडो हवलदार माजिद हुसैन को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है. सेना के अधिकारी शुक्रवार को पुंछ स्थित घर पर उवके परिवार से मिले. सेना के प्रवक्ता ने कहा, पुंछ के नायक के रूप में हवलदार माजिद हुसैन की विरासत निस्वार्थ और समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बनकर जीवित है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

जम्मू-कश्मीर में सेना के शीर्ष अधिकारी शुक्रवार को राजौरी जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले कमांडो हवलदार माजिद हुसैन के पुंछ स्थित घर पर परिवार से मिले. साथ ही उनके प्रति आभार व्यक्त किया. बता दें कि पैराशूट रेजिमेंट की 9वीं बटालियन (विशेष बल) के हवलदार हुसैन को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाना हवलदार हुसैन की विशिष्ट बहादुरी का प्रतीक है. पुंछ, राजौरी और जम्मू-कश्मीर की पूरी आबादी साहसी कमांडो की ऋणी है. पुंछ के रहने वाले नायक हुसैन ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से एक कमांडो की सच्ची भावना का उदाहरण दिया है.

ये भी पढ़ें- J&K: नौशेरा में LoC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना का एक जवान शहीद और 1 घायल

सेना के प्रवक्ता ने कहा, पुंछ और राजौरी के चुनौतीपूर्ण इलाके में वह भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं में अद्वितीय साहस और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए आतंक के खिलाफ साहसी युवक के रूप में खड़े रहे. शांति की खोज में उनका सर्वोच्च बलिदान पुंछ और राजौरी के लोगों के दिलों में गहराई से गूंजता है.

Advertisement

25 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी, उत्तरी कमान का प्रतिनिधित्व करने वाले जीओसी-इन-सी और जीओसी 16 कोर ने गहरा हवलदार हुसैन के परिवार को आभार व्यक्त किया.

सेना के प्रवक्ता ने आगे कहा, पुंछ के नायक के रूप में हवलदार माजिद हुसैन की विरासत निस्वार्थ और समर्पण का एक स्थायी प्रतीक बनकर जीवित है. उनकी कहानी उनके गृहनगर और देश भर के लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement