scorecardresearch
 

J-K: हंदवाड़ा में हिंसक प्रदर्शन, सुरक्षाबलों की फायरिंग में 1 की मौत, 3 जख्मी

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद सुरक्षाबलों की स्थानीय लोगों के साथ झड़प हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए. मंगलवार से भड़की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
हंदवाड़ा में 12 अप्रैल से जारी है बवाल
हंदवाड़ा में 12 अप्रैल से जारी है बवाल

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद सुरक्षाबलों की स्थानीय लोगों के साथ झड़प हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की जिसमें 1 युवक की मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए. मंगलवार से भड़की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

ताजा हिंसा शुक्रवार को हंदवाड़ा के नुतनुसा इलाके में तब हुई जब प्रदर्शन कर रही भीड़ हिंसक हो गई. उन्हें रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की तो लोगों के साथ झड़प हुई. इस दौरान फायरिंग में 1 युवक की मौत हो गई. मृत युवक 11 वीं का छात्र बताया जा रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बीच, सुरक्षाबलों की फायरिंग में प्रदर्शनकारी युवा की मौत के विरोध में हुर्रियत कांफ्रेंस(G) के येचरमैन सैय्यद अली शाह गिलानी, जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक और हुर्रियत कांफ्रेंस(M) के चेयरमैन मिरवाइज उमर फारुख ने शनिवार को बंद का ऐलान किया है.

Advertisement

इस घटना की शुरुआत 12 अप्रैल को एक अफवाह के साथ हुई. कहा गया कि हंदवाड़ा में फौज के एक बंकर के नजदीक एक फौजी ने सार्वजनिक शौचालय में घुसकर लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की है. कुछ देर बाद लोगों ने इकट्ठे होकर फौज के बंकर और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से हुई गोलीबारी में तीन लोग मारे गए, जिनमें दो नौजवान और बगल के खेत में काम करने वाली एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं.

अगले दिन भारी विरोध प्रदर्शन हुआ. सरकार ने हंदवाड़ा और श्रीनगर के कई इलाकों में सख्त प्रतिबंध लगा रखा था लेकिन लोगों में गुस्सा बहुत ज्यादा था. हंदवाड़ा के नजदीक दांगीवाची इलाके में आंसूगैस की गोली लगने से एक नौजवान बुरी तरह घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया पर वह बच नहीं सका और इस घटनाक्रम में मरने वालों की संख्या चार हो गई.

इस बीच, आर्मी ने एक वीडियो पेश किया जिसमें दिखाया गया कि पीड़ित लड़की ने साफ कहा है कि उसके साथ किसी फौजी ने छेड़छाड़ नहीं की. वीडियो में दिखाया गया कि पीड़िता कुछ स्थानीय युवकों पर इल्जाम लगा रही है. उसके बाद से पीड़ित लड़की और उसका पिता पुलिस की ऐहतियातन हिरासत में हैं.

Advertisement

हालांकि, इस मामले पर विरोध-प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को फिर इस मामले में प्रदर्शन हुए और हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement