जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना के रिटायर्ड कैप्टन ने अपनी पत्नी को गोली मार दी थी. पूर्व सैन्य अधिकारी की घायल पत्नी को उपचार के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दो दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद घायल महिला जिंदगी की जंग हार गई. पूर्व सैन्य अधिकारी की पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि दिवंगत महिला का शव बांदीपुरा जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से घटना में उपयोग किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है.
गौरतलब है कि बांदीपुरा जिले के शोकबाबा गांव निवासी सेना के पूर्व कैप्टन गुलाम हसन खान अपनी पत्नी 52 साल की फातिमा बेगम के साथ रहते थे. दो दिन पहले किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुलाम हसन ने अपनी 12 बोर की बंदूक से पत्नी को गोली मार दी. गोली फातिमा के सिर में लगी थी. घटना 27 अगस्त की है.
गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने घायल फातिमा को उपचार के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए बांदीपुरा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी महिला की गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया था. एसएमएचएस अस्पताल में दो दिन तक उपचार के बाद फातिमा ने दम तोड़ दिया.