अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने गुरुवार को श्रीनगर में पाकिस्तान दिवस के मौके पर अपने समर्थकों के साथ पाकिस्तानी झंडे फहराये. आसिया अंद्राबी समर्थकों ने वहां पाकिस्तान दिवस भी मनाया.
बासित ने भी छेड़ा कश्मीर राग
इससे पहले पाकिस्तान के हाई कमिश्मनर अब्दुल बासित ने भी पाकिस्तान दिवस के मौके पर कश्मीर का राग अलापा था. अब्दुल बासित ने कश्मीर की आजादी के लिए आवाज उठाने वाले पक्षों के समर्थन में बोलते हुए कहा कि आज़ादी लीग ने कश्मीर की आजादी के लिए जो संघर्ष किया है, वह खाली नहीं जाएगा.
पहले भी फहरा चुकी हैं झंडे
इससे पहले भी कई बार आसिया भड़काऊ बयान दे चुकी हैं. 55 वर्षीय आसिया पाकिस्तान का समर्थन करने वाली अलगाववादी नेता है. पूर्व में पाकिस्तानी झंडा लहराते हुए आसिया की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसके अलावा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी एक रैली में फोन पर आसिया से संपर्क करने की बात मान चुका है.