scorecardresearch
 

कश्मीर: लश्कर आतंकियों के जनाजे में दहशतगर्दों का लगा मेला, की हवाई फायरिंग

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में हवाई फायरिंग की गई. दरअसल शुक्रवार को लश्कर का टॉप कमांडर जुनैद मट्टू और नासिर समेत 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 3 आतंकियों को किया था ढेर
सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को 3 आतंकियों को किया था ढेर

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के बिजबेहड़ा में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए एक आतंकी के जनाजे में हवाई फायरिंग की गई. दरअसल शुक्रवार को लश्कर का टॉप कमांडर जुनैद मट्टू और नासिर समेत 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था.

शनिवार के आतंकी मट्टू के जनाजे में करीब 5 आतंकी और नासिर के जनाजे में करीब 10 आतंकी शामिल हुए. इस दौरान हवाई फायरिग कर आतंकियों के प्रति हमदर्दी दिखाने की कोशिश की गई.

बिजबहेड़ा एनकाउंटर में मारे गए थे 3 आतंकी
गौरतलब है कि शुक्रवार को कुलगाम में सेना-सीआरपीएफ और पुलिस के साझे ऑपरेशन में लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू समेत तीन आतंकी मारे गए थे. हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी और सबजार बट्ट के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों की ये घाटी में बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान भी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर आतंकियों को बचाने की कोशिश की.

Advertisement

इस बीच केंद्र सरकार ने सेना से जम्मू-कश्मीर में अलगावादियों और आतंकियों को दो टूक संदेश देने की कोशिश की है. सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकियों को उसी की भाषा में अब जवाब दिया जाएगा. वहीं आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा कि उन्हें मानवाधिकार में यकीन है, लेकिन हालात के मुताबिक घाटी में होगी कार्रवाई.

Advertisement
Advertisement