जम्मू में अरनिया के बाद आतंकवादियों ने अब श्रीनगर के लाल चौक को निशाना बनाया है. सीआरपीएफ के बंकर पर हुए ग्रेनेड हमले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 9 लोग घायल हो गए हैं. हमला शनिवार दोपहर में हुआ.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'लाल चौक पर सुरक्षा बलों की चौकी पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका जिसके फटने से एक महिला, दो बच्चे और सीआरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर समेत नौ लोग घायल हो गए.' किसी के सिर तो किसी के पैर में चोट लगी है.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और अर्धसैनिक बल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. लाल चौक श्रीनगर का भीड़भाड़ वाला इलाका है. इसी का
फायदा उठाकर हमलावर फरार हो गया. अब तक हमलावर का कोई पता नहीं चल पाया है. पूरे शहर में जगह-जगह नाकेबंदी की गई है.
इस बीच, जम्मू के डोडा में आतंकी ठिकाने पर छापेमारी में एक एके-47, चाइनीज पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. छापेमारी के दौरान 4 हैंड ग्रेनेड और दो रेडियो सेट भी बरामद किए गए हैं.
अभी 24 घंटे पहले ही जम्मू के अरनिया में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने चार अतंकियों को मार गिराया था. हमले में तीन भारतीय सैनिक भी शहीद हुए थे. वहीं तीन स्थानीय लोगों की भी मौत हो गई थी.
दरअसल सूबे में पहले चरण के चुनाव में जमकर वोटिंग हुई थी. 71 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जाहिर है इस बंपर वोटिंग से आतंकियों में खलबली है. ऐसी ही बेचैनी सीमा पार भी महसूस की जा रही है.
राज्य में चुनाव के अभी चार चरण बाकी हैं. दूसरे चरण से पहले आतंकवादियों की ये दस्तक बता रही है कि सेना और जवानों के सामने आगे अभी और भी चुनौतियां हैं.