जम्मू-कश्मीर सरकार की कथित युवा विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक ने रविवार को कहा कि राज्य में भय और आतंक का महौल है. उन्होंने इसके लिए आरएसएस और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों को जिम्मेदार बताया है.
यासीन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में खासतौर पर जम्मू, डोडा, भदेरवाह, किश्तवाड़, राजौरी और पुंछ में भय और आतंक का माहौल है. मलिक ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल में सात महीनों से अधिक समय में हुई अपनी पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'डर की यह भावना आरएसएस और अन्य बलों के चलते हैं जो इन इलाकों को साम्प्रदायिक तर्ज पर बांटने पर अमादा हैं और वहां रह रहे मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं.'
-इनपुट भाषा से