जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में कथित तौर पर खुद को सेना अधिकारी बताने और 12वीं कक्षा की छात्रा से रेप का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान जिले के रामगढ़ इलाके के श्यामलाल के रूप में हुई है.
पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार आरोपी श्यामलाल ने खुद को सेना का कर्नल बताया. इसके बाद आरोपी ने उधमपुर जिले की 12वीं कक्षा की छात्रा और उसके भाई को एनसीसी में दाखिला दिलाने का लालच दिया. छात्रा और उसका भाई आरोपी की बातों में फंस गए.
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने छात्रा और उसके भाई को झूठा आश्वासन दिया था कि वह उन दोनों को एनसीसी में भर्ती करा देगा. इसके बाद वह शातिर दोनों को विजयपुर ले आया.
शिकायत के मुताबिक आरोपी ने विजयपुर-रामगढ़ रोड पर उनकी दौड़ने की क्षमता की भी जांच की और आधी रात को उस पीड़िता के साथ रेप करने का प्रयास किया. लेकिन पीड़िता किसी तरह बचकर पुलिस के पास जा पहुंची.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई और पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जारी है.