scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में जैश के कुख्यात आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. -फाइल फोटो
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
  • मारे गए दूसरे आतंकी की शिनाख्त की कोशिश जारी

पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुख्यात आतंकी समेत दो आतंकवादियों को मार गिराया है. फिलहाल सुरक्षाबल के जवान इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि दूसरे आतंकी की शिनाख्त की जा रही है. आतंकियों के पास से यूएसए निर्मित राइफल, कार्बाइन, पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री समेत गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जानकारी के बाद जब जवान मौके पर पहुंचे तो आंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन जारी है. घटनास्थल पर कितने आतंकी छिपे हुए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

इससे पहले एडीजीपी कश्मीर ने ट्वीट करके सूचना दी थी कि अवंतीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. उन्होंने कहा था कि एक आतंकी मारा गया है जबकि एक अन्य आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. एडीजीपी के ट्वीट के मुताबिक, जिस आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेरा था, उसकी पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी कैसर कोका के रूप में की गई थी. कैसर कोका साल 2018 से सक्रिय है. 

Advertisement

पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के वांडकपोरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. एक अधिकारी ने आजतक को बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था.

उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी की, जिसका जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि गोलीबारी में दो आतंकी मारे गए हैं जिनमें से एक की पहचान जैश ए मोहम्मद के कुख्यात आतंकी के रूप में की गई है जबकि दूसरे की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement