scorecardresearch
 

J-K: अवंतीपोरा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के त्राल एरिया में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं पुलवामा के ललिहार में भी एक मुठभेड़ हुई है.

Advertisement
X
एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (फाइल फोटो-पीटीआई)
एक ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (फाइल फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर
  • पुलवामा में भी आतंकवादियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora) के त्राल एरिया में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं पुलवामा के ललिहार में भी एक मुठभेड़ हुई है, जहां J&K पुलिस और सुरक्षाबलों का जॉइन्ट ऑपरेशन चलाया गया है. बताया जा रहा है कि दो आतंकवादियों ने एके-47 राइफल के साथ सरेंडर कर दिया है. एक घायल आतंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

J&K पुलिस और सुरक्षाबलों को त्राल के मंडोरा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो से तीन आतंकियों को घेर लिया गया. अपने को घिरा हुए देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया.

इस बीच कश्मीर घाटी में एक और मुठभेड़ शुरू हो गई. ये मुठभेड़ पुलवामा जिले के ललिहार में हुई. यहां 50 RR, J&K पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के जवान मुस्तैद हैं. फिलहाल, नाइट ऑपरेशन को रोक दिया गया है. फायरिंग भी रोक दी गई है. सुरक्षाबलों ने कहा है कि शनिवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में अवंतीपोरा से जैश के एक आतंकी को हथियारों के साथ पकड़ा गया था. जिसके बाद से ही सुरक्षाबल अलर्ट थे. ऐसे में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

यही नहीं, पिछले महीने अवंतीपोरा में ही सर्च ऑपरेशन के दौरान अल बद्र के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. इसमें एक एके-56 राइफल, एक एक-56 मैगजीन, 28 राउंड जिंदा कारतूस और एक हैंड ग्रेनेड शामिल थे.


Advertisement
Advertisement