scorecardresearch
 

अगवा करने के बाद सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों को कई तरह के हथियार भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिजनों को अगवा किए जाने के बाद भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन बदस्तूर जारी है. आतंकियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है. इसके तहत शनिवार को बांदीपोरा में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया.

इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों को कई हथियार और अन्य युद्ध उपकरण भी बरामद हुए हैं. माना जा रहा है कि ये तीनों आतंकी घाटी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

इससे पहले आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के 10 परिजनों और रिश्तेदारों को अगवा कर लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया था. आतंकी संगठन हिज्बुल की ओर से बदले में उसके रिश्तेदारों को भी छोड़ने की मांग की गई थी. क्रॉप्ड किए ऑडियो में हिज्बुल आतंकी रियाज नायकू ने धमकी देते हुए कहा कि अगले 3 दिन में उसके सभी रिश्तेदारों को छोड़ दिया जाए वरना इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहें.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार शाम 5 बजे आतंकियों ने 10 में से 3 बंधकों को छोड़ दिया था. शुरुआत में छोड़े गए तीन बंधकों में से एक कुलगाम में डिप्टी एसपी के भाई भी शामिल हैं. उनकी पहचान गौहर अहमद मलिक के रूप में की गई.

Advertisement
Advertisement