जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी है. सोमवार सुबह सेना ने आतंकियों पर अटैक किया है. घाटी के हंदवाड़ा में कुल 3 आतंकियों को मार गिराया है. ये ऑपरेशन सेना और CRPF की ओर से ज्वाइंट रूप से चलाया गया. इस फायरिंग में एक महिला की भी मौत की खबर है.
J&K: Encounter started b/w terrorists and security forces in Baramulla’s Bomai, late last night. 2 terrorists gunned down, 1 captured in injured state. Firing has stopped, search ops are still underway.
— ANI (@ANI) December 11, 2017
सर्च ऑपरेशन जारी
बारामूला के हिंसू इलाके में एनकाउंटर आधी रात साढ़े 12 बजे शुरू हुआ था. अब गोलीबारी खत्म हो गई है, लेकिन सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP एसपी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि हंदवाड़ा में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. रात में कड़कड़ाती ठंड में सभी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
In unisoo Handwara all the three terrorists apparently Pakistanis have been neutralised by Joint team of J&K Police, RR &CRPF. It has been raining whole night & boys were out there in the cold.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) December 11, 2017
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेहरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया था, जिसका भारत की ओर से भी माकूल जवाब दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय पोस्टों पर पाक फायरिंग में एक जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर घायल हो गए.
Junior Commissioned Officer injured in #Pakistani firing on Indian posts along #LoC in Rajouri district of J&K: Official.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 10, 2017
गौरतलब है कि घाटी में आतंकियों का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है. इस साल अब तक इस ऑपरेशन में घाटी में 200 से अधिक आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है.