अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये मायूस करने वाली खबर है. इस साल भी यात्रा खत्म होने से पहले ही अमरनाथ गुफा में पवित्र शिवलिंग गायब हो चुका है.
पिछले 10 सालों से लगातार समय से पहले पिघल रहा है पवित्र शिवलिंग
2006 से लगातार समय से पहले ही अमरनाथ गुफा का शिवलिंग पिघल
रहा है. इस साल की अमरनाथ यात्रा में अभी करीब तीन हफ्ते बचे हैं पर अब यात्रा पर आने वाले भक्त शिवलिंग के दर्शन नहीं कर पाएंगे.
ग्लोबल वार्मिंग की वजह से
पिघल रहा है शिवलिंग
इस साल अमरनाथ यात्रा 2 जुलाई से शुरू हुई थी जो 21 अगस्त तक चलनी है, लेकिन अब यहां आने वाले श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन नहीं
कर पाएंगे. वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले कई साल से अमरनाथ गुफा में समय से पहले शिवलिंग के पिघलने का कारण ग्लोबल वार्मिंग को माना जा रहा है.
अमरनाथ
श्राइन बोर्ड की कोशिशें हुई नाकाम
अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पूरी यात्रा के समय तक शिवलिंग को बरकरार रखने के लिए कई उपाए किए थे जो फिलहाल नाकाम ही हुए
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने गुफा में एक बड़ी जाली की दीवार भी लगाई थी, ताकि भक्त शिवलिंग से दूर रहें और साथ ही साथ अमरनाथ गुफा में दिया और अगरबती
जलाने पर भी पाबन्दी है पर बोर्ड की सारी कोशिशों का कोई हल नहीं निकल सका.