scorecardresearch
 

हरकत में आई मुफ्ती सरकार, मसरत-गिलानी समेत 6 अलगाववादी नेता हुए नजरबंद

केंद्र के दबाव और बीजेपी की स्पष्ट चेतावनी के बाद आखि‍रकार मुफ्ती सरकार हरकत में आ ही गई. त्राल मार्च के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता मसरत आलम, सैयद अली शाह गिलानी समेत छह अन्य को नजरबंद कर दिया है.

Advertisement
X
श्रीनगर में रैली के दौरान मसरत आलम
श्रीनगर में रैली के दौरान मसरत आलम

केंद्र के दबाव और बीजेपी की स्पष्ट चेतावनी के बाद आखि‍रकार मुफ्ती सरकार हरकत में आ ही गई. त्राल मार्च के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता मसरत आलम, सैयद अली शाह गिलानी समेत छह अन्य को नजरबंद कर दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार को श्रीनगर में गिलानी की रैली में मसरत आलम ने जेल से रिहा होते ही शि‍रकत की थी. इस रैली में मसरत ने पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए थे, जबकि पड़ोसी मुल्क का झंडा भी लहराया गया था. इसके बाद से ही प्रदेश सरकार पर मसरत पर कार्रवई के लिए दबाव बनाया जा रहा है.

श्रीनगर की रैली के बाद गिलानी ने शुक्रवार को 'त्राल मार्च' का आह्वान किया है. इस रैली में मसरत आलम को भी शामिल होना था. जबकि मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रदेश की पुलिस ने एहतियातन सैयद अली शाह गिलानी, मसरत आलम, मीरवाइज और शब्बीर शाह समेत छह अलगावादी नेताओं को नजरबंद कर दिया है. गिलानी और मसरत के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसी ने जारी की चेतावनी
इस बीच सुरक्षा एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर खासकर श्रीनगर में अलगाववादियों को लेकर चेतावनी जारी की है. एजेंसी का कहना है कि अलगाववादी 2010 की तर्ज पर एक बार फिर पत्थरबाजी का प्लान बना सकते हैं. इसके साथ ही घाटी में भड़काऊ भाषणों का भी आयोजन किया जा सकता है. एजेंसी का कहना है कि अलगावादियों को सीमा पार से निर्देश मिल रहे हैं.

वकील करेंगे हड़ताल
मसरत आलम के देशद्रोही बयान के खिलाफ जम्मू बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को हाई कोर्ट और निचली अदालत में हड़ताल की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement