scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने काटे घरों के बिजली-पानी कनेक्शन

जम्मू में रोहिंग्याओं की जनगणना हो रही है. रोहिंग्या जम्मू के दूर-दराज के पहाड़ी जिलों तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो राजौरी, पुंछ और डोडा में कई रोहिंग्या परिवार रहते हैं. जम्मू पुलिस ने उन मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने पुलिस को सूचित किए बिना रोहिंग्याओं को अपने घर किराए पर दे दिए.

Advertisement
X
जम्मू में रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू में रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (प्रतीकात्मक फोटो)

जम्मू में रोहिंग्या घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने 400 से अधिक रोहिंग्या परिवारों के बिजली और पानी के कनेक्शन काट दिए हैं. जम्मू में रोहिंग्या आबादी में वृद्धि का संकेत देने वाली खुफिया रिपोर्टों के बाद रोहिंग्याओं के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement

जम्मू में हो रही रोहिंग्याओं की जनगणना

रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. दरअसल जम्मू में रोहिंग्याओं की जनगणना हो रही है. रोहिंग्या जम्मू के दूर-दराज के पहाड़ी जिलों तक पहुंचने में भी कामयाब हो गए हैं. 

सूत्रों की मानें तो राजौरी, पुंछ और डोडा में कई रोहिंग्या परिवार रहते हैं. जम्मू पुलिस ने उन मकान मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने पुलिस को सूचित किए बिना रोहिंग्याओं को अपने घर किराए पर दे दिए. 

बीजेपी ने किया कार्रवाई का स्वागत

पुलिस ने पिछले महीने एफआईआर दर्ज की थी. जम्मू प्रशासन ने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है. 

रविंदर रैना और कविंदर गुप्ता ने रोहिंग्याओं के निर्वासन की मांग की है. जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने आजतक से बातचीत में कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?

Live TV

Advertisement
Advertisement