आतंकी बुरहान वानी की मौत पर कश्मीर घाटी में हंगामा जारी है. शुक्रवार को सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में वानी के मारे जाने के बाद शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 30 लोग मारे जा चुके हैं. घायलों की तादाद करीब 300 हो गई है जिनमें आधे सुरक्षाबलों के जवान हैं. आइए, एक नजर डालते हैं इस मामले से जुड़ी सोमवार को हुई 10 बड़ी घटनाओं पर-
1. जम्मू-बालटाल-पहलगाम के रूट पर अमरनाथ यात्रा फिर से चालू कर दी गई है.
2. हुर्रियत नेताओं ने 13 जुलाई तक हड़ताल का ऐलान किया.
3. पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई की निंदा की.
4. जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ , दो आतंकी ढेर किए गए. कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया.
5. केंद्र सरकार ने CRPF की 8 और यूनिट श्रीनगर भेजने का फैसला किया.
6. कश्मीर मसले पर गृह मंत्रालय में राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई. अरुण जेटली, जितेंद्र सिंह, अजीत डोभाल, गृह सचिव, आईबी चीफ, सीआरपीएफ के डीजी मौजूद रहे.
7. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात पर सोनिया गांधी और उमर अब्दुल्ला से बात की. सोनिया गांधी ने कश्मीर हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताया.
8. घाटी में इंटरनेट सेवाएं लगातार चौथे दिन सस्पेंड रहीं.
9. हिंसा के मद्देनजर जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद कर दिया गया.
10. शोपियां में उग्र भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने गोलियां चलाईं, दो लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर शिफ्ट किया गया.
11. श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में ग्रेनेड ब्लास्ट, सुरक्षा बलों के 12 जवान जख्मी हो गए.
12. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब कर जम्मू-कश्मीर के हालात पर चिंता जताई.