जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सुरंग का पता चलने पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान से इसकी शिकायत की है. जम्मू क्षेत्र के आईजी बीएसएफ राकेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी रेंजर्स से भी इस संबंध में बात की है और उन्हें सबूत भी सौंपेंगे. उन्होंने यह आशंका भी जताई कि पाकिस्तान की ओर से सुरंग के जरिए बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी.
उन्होंने बताया, 'गुरुवार को हमें सुरंग का पता चला. हमने पाकिस्तानी रेंजर्स को इसकी सूचना दी है और उन्हें आगे आकर सबूत देखने के लिए भी कहा है. सुरंग काफी बड़ी है और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है.'
'पाकिस्तान ने दिया सहयोग का भरोसा'
आईजी बीएसएफ ने कहा कि जैसी सुरंग मिली है उससे पाकिस्तान की ओर से भविष्य में भारी घुसपैठ हो सकती है. हमने पाकिस्तान से इस बात की भी शिकायत की है कि सब कुछ उनकी जानकारी में था. पाकिस्तान ने इस मामले में सहयोग का वादा किया है. उन्होंने कहा, 'हम सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी किसी तरह की हरकत को रोका जा सके.'