scorecardresearch
 

CM मुफ्ती सईद से मुलाकात कर सकते हैं राम माधव

मसरत आलम को लेकर घाटी में सियासत गहराती जा रही है. बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव दिल्ली से जम्मू पहुंच चुके हैं. राम माधव जम्मू में मसरत केस पर डिप्टी सीएम निर्मल कुमार सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव
बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव

मसरत आलम को लेकर घाटी में सियासत गहराती जा रही है. बीजेपी जनरल सेक्रेटरी राम माधव दिल्ली से जम्मू पहुंच चुके हैं. राम माधव जम्मू में मसरत केस पर डिप्टी सीएम निर्मल कुमार सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.

Advertisement

जम्मू में बीजेपी वर्किंग कमिटी की दो दिन की बैठक बुलाई गई है. सूत्रों की माने तो माधव मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद से भी मुलाकात कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की सरकार है. ऐसे में मसरत के विवादित बोल के बाद से ही बीजेपी भी सवालों के घेरे में है.

मसरत आलम गिरफ्तार

त्राल मार्च के मद्देनजर नजरबंद किए गए अलगाववादी नेता मसरत आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद मसरत को शहीदगंज पुलिस स्टेशन ले जाया गया. मसरत आलम की गिरफ्तारी के बाद हंगामा होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. फिलहाल मसरत बडगाम पुलिस स्टेशन में है और उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement