scorecardresearch
 

J-K: कुलगाम में आतंकी हमला, BJP युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 नेताओं की हत्या

कुलगाम में आतंकवादियों ने BJP युवा मोर्चा के महासचिव समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी. फिदा हुसैन युवा मोर्चा के महासचिव थे. आतंकियों ने फिदा हुसैन समेत बीजेपी के दो नेताओं पर फायरिंग की.

Advertisement
X
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम
  • बीजेपी के तीन नेताओं पर हमला
  • फिदा हुसैन युवा मोर्चा के महासचिव थे

जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के महासचिव फिदा हुसैन समेत 3 नेताओं की हत्या कर दी. दो अन्य नेताओं की पहचान उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई.

Advertisement

कुलगाम पुलिस को गुरुवार रात 8 बजे बीजेपी के तीन नेताओं पर आतंकी हमले की सूचना मिली. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आतंकवादियों ने बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं पर गोली चलाई, जिनकी पहचान फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग के रूप में हुई. इस हमले में तीनों घायल हो गए. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. कुलगाम के अलावा शोपियां में भी आतंकी हमला हुआ है. इसमें एक युवक घायल हो गया है. उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पीएम मोदी ने की निंदा

Advertisement

बीजेपी नेताओं की हत्या पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन युवा कार्यकर्ताओं की हत्या की मैं निंदा करता हूं. वे जम्मू और कश्मीर में अच्छा काम कर रहे थे. दुख के इस समय में मेरी संवदेना उनके परिवार के साथ है. 

लगातार हो रही है बीजेपी नेताओं की हत्या

जम्मू और कश्मीर में लगातार बीजेपी नेताओं पर हमले हो रहे हैं. बीते माह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में भी बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली मार दी गई थी. बडगाम के दलवाश गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) ब्लॉक खग को कथित तौर पर उनके घर पर गोली मार दी गई.

पुलिस के मुताबिक खग बडगाम के बीडीसी अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. 

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं, अगस्त महीने में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता सज्जाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी महीने की चार तारीख को काजीगुंड के ही अखरान इलाके में बीजेपी सरपंच आरिफ अहमद को आतंकियों ने मीर बाजार में गोली मार दी थी. 

Advertisement

इससे पहले जुलाई में जम्मू और कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों ने बीजेपी के नेता वसीम बारी की हत्या कर दी थी. आतंकवादियों ने वसीम बारी और उनके पिता और भाई पर भी गोलीबारी की. तीनों की ही इस घटना में मौत हो गई. बीजेपी नेता अपने पिता और भाई के साथ दुकान पर थे. तब ही आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलाई. 

 

Advertisement
Advertisement