scorecardresearch
 

J-K: महबूबा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, कहा- PM मोदी के वादे पर भरोसा

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. पीडीपी की महबूबा मुफ्ती और बीजेपी के निर्मल सिंह राज्यपाल से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती और निर्मल सिंह ने की राज्यपाल से मुलाकात
महबूबा मुफ्ती और निर्मल सिंह ने की राज्यपाल से मुलाकात

Advertisement

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती का जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. शनिवार को महबूबा मुफ्ती और बीजेपी के निर्मल सिंह ने राजभवन में राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. शाम में महबूबा मुफ्ती राज्यपाल से दोबारा मिलीं और राज्य में कानून-व्यवस्था, बाढ़ राहत समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

महबूबा ने किया बीजेपी का धन्यवाद
इससे पहले गवर्नर से मिलकर दावा पेश करने के साथ ही राज्य में एक बार फिर बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया. महबूबा मुफ्ती सीएम बनेंगी, जबकि बीजेपी के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री होंगे. राज्यपाल से मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने के लिए धन्यवाद बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मिले आश्वासन के बाद मैं बहुत संतुष्ट हूं.

Advertisement

विभागों के बंटवारे को लेकर नहीं विवाद: महबूबा
महबूबा ने कहा, 'दोनों दलों के बीच विभागों को लेकर कोई विवाद नहीं है. कश्मीर का विकास देश के लिए मिसाल होगा. हमें विकास की गति को बनाए रखने के लिए गठबंधन के एजेंडे को बनाए रखना होगा.' उन्होंने कहा कि गठबंधन के एजेंडे को पुनर्स्थापित करने के लिए जो भी समय लगा वो मूल्यवान था. राज्य के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को ध्यान में रखते हुए हमने एक गठबंधन को बनाए रखा.

वहीं बीजेपी के निर्मल सिंह ने कहा कि हमने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप दिया है. विभागों को लेकर बातचीत चल रही है.

पोर्टफोलियो को लेकर उभरे थे मतभेद
इससे पहले शुक्रवार की देर शाम खबर आई थी की दोनों पार्टियों के बीच पोर्टफोलियो बंटवारे को लेकर मतभेद उभरे हैं. इसके बाद शनिवार को राज्यपाल से मिलने की औपचारिकता खटाई में पड़ती दिख रही थी.

बीजेपी ने कहा- हमारे पास ज्यादा विधायक
बीजेपी का कहना था कि उसके पास 28 विधायक हैं, जिसमें सज्जाद लोन के दो और एक निर्दलीय विधायक पवन गुप्ता है, जबकि पीडीपी के पास सिर्फ 27 विधायक हैं. कम एमएलए होने के बाद भी बीजेपी पीडीपी को मुख्यमंत्री का पद दे रही है.

गृह विभाग चाहती है बीजेपी
बीजेपी कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग लेना चाहती है. अगर पीडीपी गृह, वित्त, ग्रामीण विकास, शिक्षा, राजस्व, सामान्य प्रशासन विभाग, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक वितरण और परिवहन मंत्रालय लेती है, तो बीजेपी को योजना, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, पीएचई और सिंचाई, कृषि, राज्य मंत्री (गृह), बिजली और सहकारी विभाग चाहिए.

Advertisement

सज्जाद को मंत्री बनाना चाहती है बीजेपी
सूत्रों की मानें तो बीजेपी सरकार में सज्जाद लोन के लिए भी एक मंत्रालय चाहती है, जो कि उसके कोटा से ना हो, क्योंकि सज्जाद बीजेपी और पीडीपी दोनों को समर्थन दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement