scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम साझा कार्यक्रम को आखिरी रूप दे रही BJP-PDP: अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी और पीडीपी जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है. अभी दोनों पार्टियां न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के आखिरी चरण में हैं और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उसके बाद ही विचार किया जाएगा.

Advertisement
X

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी और पीडीपी जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है. अभी दोनों पार्टियां न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के आखिरी चरण में हैं और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर उसके बाद ही विचार किया जाएगा.

Advertisement

शाह ने एक निजी न्यूज चैनल से कहा, 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने की प्रक्रिया चल रही है. यह आखिरी चरण में पहुंच गया है लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है.' गौरतलब है कि इससे पहले पीडीपी ने BJP को समर्थन के बदले धारा 370 को मजबूत बनाने, शांतिपूर्ण इलाकों से आफ्सपा कानून हटाने और मुफ्ती मोहम्मद सईद को पूरे 6 साल के लिए मुख्यमंत्री बनाने की शर्त रखी थी. याद रहे कि बीजेपी धारा 370 के खिलाफ और आफ्सपा को बनाए रखने के पक्ष में रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पार्टियों के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम में किन मुद्दों पर सहमति बनती है.

अमित शाह ने कहा, 'न्यूनतम साझा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के बाद ही मुख्यमंत्री कौन होगा और किस पार्टी से होगा, जैसे मुददों पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद ही इन सब पर विचार विमर्श होगा.' उन्होंने कहा कि फिलहाल यह समझना चाहिए कि दोनों दल राज्य के राज्यसभा चुनावों में मदद के लिए एक दूसरे के साथ आए हैं.

Advertisement

शाह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या राज्यसभा चुनावों में एकसाथ आना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि दोनों पार्टियों ने मुख्यमंत्री पद सहित राज्य की अगली सरकार बनाने से जुड़े विषयों को सुलझा लिया है. बीते साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनावों में खंडित जनादेश आने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement