धारा 370 को समाप्त किए जाने की दूसरे दलों की आशंकाओं पर बीजेपी ने कहा कि पार्टी वही करेगी, जो राज्य की जनता जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के प्रावधान के दायरे में चाहेगी.
जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी अविनाश राय खन्ना संवाददाताओं से कहा, 'इस मुद्दे (धारा 370) पर हमारे प्रधानमंत्री से लेकर हमारे प्रवक्ताओं, सभी ने स्पष्ट कर दिया है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी वही करेगी, जो जनता चाहेगी.' खन्ना नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला की ओर से जताई गई इस आशंका पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि बीजेपी की राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त करने की योजना है, जिससे व्यापक अशांति पैदा होगी.
फारुक अब्दुल्ला की चिंताओं पर बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य के नेता इस मुद्दे पर भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. खन्ना ने अलगाववादी नेता सज्जाद लोन के बीजेपी के करीब आने के बारे में अब्दुल्ला की निंदा के जवाब में कहा, 'ऐसे लोगों की सोच अगर बदली है, तो हमें खुश होना चाहिए.' गौरतलब है कि लोन ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.
---इनपुट भाषा से