शिवसेना ने रविवार को बीजेपी से कहा कि जम्मू के लोगों के हितों की कथित तौर पर अनदेखी किए जाने को लेकर उसे राज्य की पीडीपी नीत गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए.
शिवसेना नेता और डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि जम्मू के हितों की अनदेखी करने को लेकर बीजेपी को पीडीपी से समर्थन वापस ले लेना चाहिए और मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के फैसलों का विरोध करना चाहिए.
शिवसेना और डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने जम्मू क्षेत्र में एम्स नहीं बनाए जाने और तवी नदी पर करोड़ों रुपये की कृत्रिम झील परियोजना रोके जाने के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन किया.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जम्मू में एम्स का मुद्दा केंद्र के समक्ष नहीं उठा रही है. उन्होंने कृत्रिम झील परियोजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा.
-इनपुट भाषा से