जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. ये घटना अनंतनाग के वेरिंग की है. रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग जिले के नौगाम गांव में हथियारों से लैस आतंकवादी अनंतनाग जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष गुल मुहम्मद मीर के घर पहुंचे और उन्हें गोलियों से भून दिया.
घटना शनिवार शाम की है. घायल गुल मुहम्मद मीर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बीजेपी के राज्य प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि 60 साल के गुल मुहम्मद मीर अब्दुल करीम मीर पर आतंकियों ने हमला किया था. उन्होंने कहा कि मीर को चार गोलियां लगी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Jammu & Kashmir: A BJP worker Gul Mohd Mir has been shot dead by terrorists at Nowgam, Verinag in South Kashmir. Security forces have cordoned off the area. More details awaited. pic.twitter.com/y6RazAOC28
— ANI (@ANI) May 4, 2019
जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने इस घटना की निंदा की है और कहा है कि बीजेपी आतंकियों की करतूतों के आगे झुकने वाली नहीं है. बता दें कि इस वक्त अनंतनाग में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस वजह से वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं, बावजूद इसके आतंकी हथियारों से लैस होकर घटनास्थल तक पहुंचने में कामयाब रहे और उन्हें गोलियां मारकर फरार हो गए.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए इलाके में छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. आस-पास से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी कर रही है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर