जम्मू कश्मीर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई.
जानकारी के मुताबिक बडगाम के दलवाश गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) ब्लॉक खग को कथित तौर पर उनके घर पर गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक खग बडगाम के बीडीसी अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मार दी गई और उनकी हत्या कर दी गई.
इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. वहीं बीडीसी पार्षद भूपिंदर सिंह की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है.
Very sorry to hear about the assassination of BDC councillor Bhupinder Singh. Mainstream grass root political workers are easy targets for militants & unfortunately in recent years the threat to them has only increased. My condolences to his family. May his soul rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 23, 2020
पहले भी हो चुकी है बीजेपी नेताओं की हत्या
हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता को इस तरह से निशाना बनाया गया हो. इससे पहले आतंकियों के जरिए कई बीजेपी नेताओं की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. वहीं हत्याओं के कारण कई बीजेपी नेता पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके हैं.
बता दें कि कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ आतंकियों की गोली का शिकार बने नेताओं के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था और नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से भी बात की थी. हालांकि इसके बावजूद बीजेपी नेताओं के हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.