scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में नहीं थम रहा BJP नेताओं की हत्या का सिलसिला, अब सरपंच को मारी गोली

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. अब मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता को मारी गोली
  • बडगाम जिले में हत्या की वारदात को दिया अंजाम
  • पहले भी हो चुकी है बीजेपी नेताओं की हत्या

जम्मू कश्मीर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब जम्मू कश्मीर में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मार दी गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बडगाम के दलवाश गांव में एक बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) ब्लॉक खग को कथित तौर पर उनके घर पर गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक खग बडगाम के बीडीसी अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी के सरपंच भूपिंदर सिंह को उनके आवास पर गोली मार दी गई और उनकी हत्या कर दी गई.

इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है. वहीं बीडीसी पार्षद भूपिंदर सिंह की हत्या को लेकर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है.

पहले भी हो चुकी है बीजेपी नेताओं की हत्या

हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय जनता पार्टी के नेता को इस तरह से निशाना बनाया गया हो. इससे पहले आतंकियों के जरिए कई बीजेपी नेताओं की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है. वहीं हत्याओं के कारण कई बीजेपी नेता पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि कुछ समय पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ आतंकियों की गोली का शिकार बने नेताओं के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया था और नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से भी बात की थी. हालांकि इसके बावजूद बीजेपी नेताओं के हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement