दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के एक युवा नेता की गुरुवार को गला रेत कर हत्या कर दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पर शोक जताया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 साल के गौहर हुसैन भट का शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ. आतंकवादियों ने उनकी हत्या की है. भट का गला रेता हुआ पाया गया. वह शोपियां में बोंगम के रहने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
इस बीच भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि मृतक पार्टी से संबद्ध थे. कश्मीर के लिए पार्टी के मीडिया प्रभारी अलताफ ठाकुर ने कहा कि भट भाजपा की युवा शाखा की जिला इकाई के प्रमुख थे.
आधिकारिक सूत्रों ने आजतक-इंडिया टुडे को बताया कि गौहर अहमद भट का शव गुरुवार शाम को किल्लूर में पाया गया और उनके शरीर में प्रताड़ना के भी निशान हैं. शोपियां के एसएसपी श्रीराम ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत की वजह की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की युवा शाखा के नेता गौहर हुसैन भट की मौत पर शोक प्रकट किया है. शाह ने लगातार कई ट्वीट में कहा, 'जम्मू कश्मीर में शोपियां के हमारे @बीजेवाईएम जिला प्रमुख गौहर अहमद की नृशंस हत्या के बारे में जान कर दुख हुआ.' शाह ने कहा कि आतंकवादी युवाओं को एक बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते.
Pained to learn about the brutal murder of our @BJYM District President Gowhar Ahmed in Shopian, J&K. My deepest condolences to his family.
— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2017
गौरतलब है कि कश्मीर में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. पिछले महीने कुलगाम में आतंकियों ने PDP विधायक मजीद पद्दर के सुरक्षा काफिले पर आतंकी हमला किया था. आतंकवादियों ने विधायक के काफिले में शामिल पुलिस के वाहन पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.