scorecardresearch
 

कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने BJP नेता की गला रेतकर हत्या की, शाह ने जताया शोक

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 साल के गौहर हुसैन भट का शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ. आतंकवादियों ने उनकी हत्या की है. भट का गला रेता हुआ पाया गया.

Advertisement
X
गौहर हुसैन भट जिनकी हत्या हो गई
गौहर हुसैन भट जिनकी हत्या हो गई

Advertisement

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के एक युवा नेता की गुरुवार को गला रेत कर हत्या कर दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस पर शोक जताया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 साल के गौहर हुसैन भट का शव किल्लूर में एक बाग से बरामद हुआ. आतंकवादियों ने उनकी हत्या की है. भट का गला रेता हुआ पाया गया. वह शोपियां में बोंगम के रहने वाले थे. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

इस बीच भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि मृतक पार्टी से संबद्ध थे. कश्मीर के लिए पार्टी के मीडिया प्रभारी अलताफ ठाकुर ने कहा कि भट भाजपा की युवा शाखा की जिला इकाई के प्रमुख थे.

आधिकारिक सूत्रों ने आजतक-इंडिया टुडे को बताया कि गौहर अहमद भट का शव गुरुवार शाम को किल्लूर में पाया गया और उनके शरीर में प्रताड़ना के भी निशान हैं. शोपियां के एसएसपी श्रीराम ने इस घटना की पुष्ट‍ि करते हुए बताया कि मौत की वजह की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है.  

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की युवा शाखा के नेता गौहर हुसैन भट की मौत पर शोक प्रकट किया है. शाह ने लगातार कई ट्वीट में कहा, 'जम्मू कश्मीर में शोपियां के हमारे @बीजेवाईएम जिला प्रमुख गौहर अहमद की नृशंस हत्या के बारे में जान कर दुख हुआ.' शाह ने कहा कि आतंकवादी युवाओं को एक बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते.

गौरतलब है कि कश्मीर में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं. पिछले महीने कुलगाम में आतंकियों ने PDP विधायक मजीद पद्दर के  सुरक्षा काफिले पर आतंकी हमला किया था. आतंकवादियों ने विधायक के काफिले में शामिल पुलिस के वाहन पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.  

Advertisement
Advertisement