Blast in Jammu Kashmir Shopian: जम्मू कश्मीर के शोपियां में धमाका होने की खबर है, जिसमें सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह धमाका एक किराये की गाड़ी में हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और फोरेंसिक टीम पहुंचने वाली है. कहा जा रहा है कि यह बैटरी ब्लास्ट था.
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि यह बैटरी ब्लास्ट था. मतलब वाहन की बैटरी फटी है. हो सकता है कि वाहन में पहले से IED रखा गया हो.
बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से हिंदुओं, खासकर कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है. मंगलवार को कश्मीर घाटी में एक हिंदू टीचर की हत्या हो गई थी. रजनी बाला नाम की यह टीचर 27 साल बाद कश्मीर लौटी थीं.