scorecardresearch
 

पहलगाम में चोटी कटवा का खौफ, भीड़ ने सुरक्षाबलों पर किया हमला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोटी काटने की एक कथित घटना के बाद अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में एक गांव के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
घाटी में सेना (फाइल)
घाटी में सेना (फाइल)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में इन दिनों चोटी काटने वाले का खौफ फैला हुआ है. बुधवार को पहलगाम में एक चोटी कटवा का पीछा करते हुए उग्र भीड़ ने सुरक्षाबलों पर हमला बोल दिया. लोगों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन को रोका और पत्थरबाजी भी की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भीड़ पर फायरिंग की. फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोटी काटने की एक कथित घटना के बाद अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में एक गांव के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रहे, सुरक्षा बलों के एक वाहन को रोका और उसके टायरों की हवा निकालने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि भीड़ के हिंसक होने के बाद सुरक्षा बलों ने उनपर गोलीबारी की जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए.

Advertisement

स्थानीय लोगों का दावा है कि जिस चोटी काटने वाले का वह पीछा कर रहे थे उसने आर्मी के वाहन में भागने की कोशिश की थी. जिसके बाद लोगों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर हमला बोला.

घाटी में चोटी कटने की रहस्यमयी घटनाओं के बाद हड़कंप मच हुआ है. पिछले एक महीने में ऐसी 100 घटनाएं हो चुकी हैं. अलगाववादियों का दावा है कि ये सब केंद्रीय एजेंसियों का किया है ताकि उनकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर से लोगों का ध्यान हट सके.

Advertisement
Advertisement