देश भर में चोटी कटने की घटनाओं को रोकने के लिए अलगअलग तरह की कोशिशें की जा रही हैं. इस कड़ी में श्रीनगर में चोटी काटने की घटनाओं में शामिल लोगों को पकड़वाने वाले को 6 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को यह घोषणा की है. पुलिस ने कहा कि घाटी के हर जिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया है, उन्हें सतर्क रहने और ऐसी घटना होने पर तेजी से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हर जिले में हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं ताकि लोग इन नंबरों पर चोटी काटने की घटनाओं के बारे में विश्वसनीय जानकारी दे सकें". शुरू में कुलगाम जिले से ऐसी घटना की रिपोर्ट आई, लेकिन बाद में अन्य जिलों से भी ऐसी घटनाओं की खबरें आने लगी हैं.
Reward for information/assistance in nabbing any person found involved in Braid cutting doubled to Rs 6 lakh. @spvaid @munirkhan_ips
— J&K Police (@JmuKmrPolice) October 1, 2017
चोटी कटने की रहस्यमय घटनाओं में जिन महिलाओं पर हमला हुआ, वह कुछ समय के लिए बेहोश हो गईं. जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने पाया कि उनके बाल कटे हुए हैं. इस घटना के कारण लोगों के मन में डर बैठ गया जबकि अलग-जगहों पर कुछ लोग इस घटना के बारे में गलत खबरें भी फैला रहे हैं.
गुरुवार को गंदेरबल जिले के रामपोरा इलाके में भारी हंगामा हो गया, जहां एक छोटी लड़की ने आरोप लगाया कि उसकी चोटी किसी ने काट दी है. बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि लड़की को चिकित्सकों को दिखया गया और उन्होंने बताया कि उसकी चोटी नहीं काटी गई है. दक्षिण कश्मीर के लोगों ने सुरक्षा बलों पर आरोप लगाया है कि वह लोगों को डराने के लिए इस मामले में कथित अपराधियों को बचा रहे हैं.