जम्मू-कश्मीर विधानसभा से शुक्रवार सुबह शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विधायक एक दूसरे से भिड़ते नजर आए, कई तो धक्का-मुक्की से भी बाज नहीं आए. स्थिति इतनी बदतर हो गई कि इस झगड़े में बेंच गिर गया जिस वजह से कई विधायक गिर गए. सबसे शर्मनाक बात तो यह रही कि जब विधायक आपस में लड़ रहे थे तब कुछ स्कूली बच्चे विजिटर गैलरी में बैठे हुए थे.
J-K में गठबंधन हमारी मजबूरी नहीं: BJP
स्थिति पर काबू पाने के लिए जब मार्शल ने विधायकों को रोकने की कोशिश की तो इस दौरान उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई. बीच बचाव करने के लिए कई अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी सामने आना पड़ा.
पूरे घटनाक्रम के बाद पीडीपी के नेता नईम अख्तर ने कहा, 'मुझे बुरा लग रहा है कि हमने स्कूली बच्चों के साथ एसेंबली में ऐसा बुरा व्यवहार किया. मुझे नहीं लगता है कि यह बच्चों के लिए यादगार लम्हा रहेगा.'
दरअसल, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अचानक ही सदन के अंदर इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
विपक्ष की पार्टियों ने सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. वे सरकार में गठबंधन के साथी बीजेपी और पीडीपी के बीच मतभेद के मुद्दों लेकर हंगामा कर रहे थे.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'इस गठबंधन ने न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय करने में तीन महीने लिए. लेकिन हमें सीएमपी के नाम पर जो बताया जा रहा है वो सरासर झूठ है.'