पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर के उल्लंघन और कुपवाड़ा में दो दिनों से आतंकियों से मुठभेड़ के बीच BSF के डीजी डीके पाठक ने बड़ा बयान दिया है. पाठक ने कहा कि पकिस्तान ने सीमा पर अपनी रणनीति बदली है और पाकिस्तान की सीमा पर 25-30 आतंकी ठिकाने मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बीते 45 दिनों से पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और पाकिस्तान की चौकियों पर आतंकी शरण ले रहे हैं.
डीके पाठक ने पाकिस्तान की ओर से सीमा पर भारतीय नागरिकों के घरों पर गोलीबारी पर एतराज जताया. उन्होंने कहा कि इस ओर भारत की नीति बिल्कुल स्पट है कि हम कभी पहले गोलीबारी नहीं करते और किसी भी सूरत में सीमा के आसपास बसे गांवों को निशाना नहीं बनाते.
पाठक ने कहा कि साल 1971 के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन का यह सबसे गंभीर मामला है, क्योंकि बीते 45 दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स सीमा पर लगातार और भारी मात्रा में गोलीबारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सीमा पर आतंकियों ने लॉन्च पैड बना रखे हैं. भारतीय सेना को ऐसे कम से कम 25-30 आतंकी ठिकानों की जानकारी है.
पाकिस्तान की रणनीति पर बात करते हुए पाठक ने कहा कि आतंकी अपना ठिकाना वहीं बनाते हैं, जहां उन्हें जरूरी मदद मिलती है.
जम्मू में सुरक्षा का जायजा लेंगे राजनाथ
दूसरी ओर, सीजफायर उल्लंघन मामले को देखते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह अगले हफ्ते जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. वह सीमा पर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेंगे. इस दौरान वह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात करेंगे. राजनाथ 29 या 30 अगस्त को जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं.