सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के सांबा एवं कठुआ जिले से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ से आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'बीएसएफ के जवानों ने बुधवार तड़के सांबा और कठुआ जिले से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित इसकी दो चौकियों के नजदीक कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं. सतर्क जवानों ने संदिग्ध लोगों पर गोलीबारी की.' पिछले सप्ताह कठुआ के पुलिस थाने और सांबा के सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात जवान हाई अलर्ट पर हैं.