जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा सेक्टर में गलती से सर्विस रिवॉल्वर चल जाने से बीएसएफ इंस्पेक्टर की मौत हो गई जबकि एक पीएसओ जख्मी हो गया.
बीएसएफ इंस्पेक्टर रति राम पीएसओ के साथ गाड़ी से अब्दुलियन बॉर्डर से अपने ऑफिस जा रहे थे. इसी दौरान गलती से रिवॉल्वर चल जाने से गोली इंस्पेक्टर के सीने को पार करके निकल गई. उसी गोली से पीएसओ भी जख्मी हो गया. इंस्पेक्टर रति राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीएसओ को जख्मी हालत में जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
गौरतलब है कि सरहद पर तैनात सुरक्षाबलों को कभी-कभार इस तरह की दुखद घटनाओं से दो-चार होना पड़ता है. बहरहाल, इस अप्रत्याशित घटना से बीएसएफ जवानों के बीच मातम छाया है.