scorecardresearch
 

BSF जवान गुरनाम सिंह शहीद, पिता की सरकार से अपील- हमें पाकिस्तान से जंग चाहिए

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में हुई फायरिंग में घायल बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह शहीद हो गए हैं. जम्मू में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement
X
शहीद बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह
शहीद बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में हुई फायरिंग में घायल बीएसएफ जवान गुरनाम सिंह शहीद हो गए हैं. जम्मू में उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, 26 साल के इस जांबाज ने जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रात करीब 11:45 बजे अंतिम सांस ली. इसी अस्पताल में शुक्रवार से उनका इलाज चल रहा था. गुरनाम शुक्रवार सुबह घायल हो गए थे, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें निशाना बनाया, क्योंकि कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के बड़े प्रयास को नाकाम करने में उनकी अहम भूमिका रही थी.

शहीद जवान के पिता कुलबीर सिंह ने कहा, 'मेरा बेटा बहादुर था. उसने देश के लिए अपनी जान दे दी. उसकी शहादत से हम सभी खुश हैं. मुझे खुशी है कि मेरा बेटा देश के काम आया.' उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार से हमारी अपील है कि हमें पाकिस्तान से जंग चाहिए.'

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन जारी है. शुक्रवार को आरएस पुरा के साथ ही रजौरी में भी फायरिंग हुई. दिन में भी पाकिस्तान की तरफ से हीरानगर, सांबा और अखनूर में फायरिंग की गई. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान की सीमा में भारत की जवाबी कार्रवाई से भारी नुकसान हुआ है. बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है. सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है.

जवाबी कार्रवाई में PAK को भारी नुकसान
शुक्रवार को दिनभर चली फायरिंग के बाद बीएसएफ की ओर से जानकारी दी गई कि आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाक रेंजर्स की ओर से फायरिंग की जा रही थी. बीएसएफ के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी और 7 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए. जबकि 5 पाकिस्तानी रेंजर्स घायल हुए हैं.

रजौरी में फिर तोड़ा गया सीजफायर
जम्मू-कश्मीर रजौरी में पाक सेना ने शुक्रवार की रात सीजफायर तोड़ा है. एलओसी के पास मंजाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. भारतीय सेना के जवान ऑपरेशन में लगे हैं.

राजनाथ सिंह बोले- दो मुंहतोड़ जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ को पाकिस्तान की हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने को कहा है. बीएसएफ के आईजी जम्मू रेंज डी के उपाध्याय ने बताया कि सीमा पार से फिर फायरिंग हो रही है. हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. वे सबक याद रखेंगे.

Advertisement
Advertisement