जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से गायब हुए जवान नरेंद्र कुमार का शव बरामद हुआ है. रामगढ़ इलाके में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में नरेंद्र शहीद हो गए थे जिसके बाद अब उनका शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर 8 जवान सफाई करने गए थे, जिनमें बाद पाकिस्तान की ओर से अचानक फायरिंग के बाद यह घटनी घटी. नरेंद्र कुमार 179 बीएसएफ की बटालियन में तैनात थे. सोमवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मकवाल में 5 किलोमीटर की स्मार्ट फेंसिंग का उद्घाटन किया. जिस स्थान से जवान गायब हुआ है, वहां से मकवाल फेंसिंग की दूरी महज 10 किलोमीटर है.
#UPDATE BSF jawan who had gone missing after exchange of fire with Pakistan in Ramgarh sector earlier today has been found dead
— ANI (@ANI) September 18, 2018
इस इलाके में बीएसएफ लगातार बॉर्डर फेंस को हाईटेक करने में जुटी हुई है. इसी तैयारी में ये सभी जवान इस इलाके में सरकंडा काटने और पूरे इलाके की सफाई में जुटे थे, ताकि झाड़ियों और सरकंडे का सहारा लेकर आतंकी घुसपैठ न कर सकें.
अधिकारिक सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने बॉर्डर पर कुछ सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की. नरेंद्र के लापता होने के बाद से ही माना जा रहा था कि दूसरी तरफ से हुई गोलीबारी में जवान घायल हो गया होगा. माना यह भी जा रहा था कि सीमा पर सरकंडा घास काफी उगी है और हो सकता है घायल जवान कहीं बेसुध हो. बीएसएफ ने जवान की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू किया था जिसके बाद उनका शव बरामद कर लिया गया.