जम्मू जिले के अखनूर क्षेत्र में बुधवार को बीएसएफ का एक जवान नौका में तकनीकी खराबी पैदा हो जाने के बाद चेनाब नदी की तेज धारा में बह गया. इस नदी का बहाव पाकिस्तान जाता है.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि चेनाब पर्यवेक्षण चौकी के समीप यह हादसा हुआ. नौका में तकनीकी खराबी पैदा हो गयी. उस पर बीएसएफ के जवान सवार थे.
बीएसएफ की 33 वीं बटालियन के पांच जवान अपनी जान बचाने के लिए नौका से कूद गए जबकि सत्यशील यादव पानी की तेज धारा में बह गए.
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ पाकिस्तानी समकक्ष को इस घटना के बारे में सूचना देने के लिए उससे संपर्क करेगा.