scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में तीन आतंकियों को किया ढेर

सुरक्षाबलों को गुरुवार को बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई)
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन्स तेज कर दिए हैं. (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में हुई मुठभेड़
  • मारे गए तीनों आतंकी जैश के

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां सुरक्षाबलों ने बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकी जैश ए मोहम्मद के हैं. आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में गोला बारूद और अन्य साम्रगी मिली है. 

Advertisement

दरअसल, सुरक्षाबलों को गुरुवार को बडगाम के जोलवा क्रालपोरा चदूरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी. इसके बाद ये मुठभेड़ शुरू हो गई थी. ये मुठभेड़ गुरुवार से चल रही थी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया. 

साल 2022 के 7 दिनों में यह 5वीं मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के ऑपरेशन लगातार जारी हैं. इससे पहले बुधवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया था.  साल 2022 के शुरुआती 7 दिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 5वीं मुठभेड़ है. हाल ही में सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में 9 आतंकियों को ढेर कर दिया था. 

Advertisement

पिछले साल 171 आतंकी मारे गए

सेना के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 171 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में 19 आतंकवादी तो पाकिस्तान के रहे, तो 151 स्थानीय बताए गए. अब इस साल फिर इन आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है.

 

Advertisement
Advertisement