scorecardresearch
 

सालभर में बुरहान ग्रुप साफ, आर्मी ने 11 में से 9 आतंकियों का किया खात्मा

11 आतंकवादियों में से 9 मारे जा चुके है. हाल ही में 1 आतंकवादी तारीक पंडित ने सरेंडर कर दिया है. फिलहाल सिर्फ एक ही आतंकवादी सद्दाम पद्दर जिंदा है.

Advertisement
X
भारतीय सेना ने किया आतंकी संगठन का सफाया
भारतीय सेना ने किया आतंकी संगठन का सफाया

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी के सफाए के बाद से भारतीय सेना आतंक को मिटाने में ऐसे लगी कि सालभर में ही लगभग पूरे ग्रुप का सफाया कर दिया. सेना ने सालभर के अंदर हिजबुल मुजाहिदीन ग्रुप के आतंकवादियों का सफाया कर दिया. बुरहान को सेना ने पिछले साल जुलाई में मार गिराया था. उससे पहले 11 आतंकियों की फोटो शेयर कर आतंकियों ने घाटी में अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश की थी. पिछले हफ्ते बुरहान के दोस्त और उत्तराधिकारी सबजार को त्राल एनकाउंटर में मार गिराया गया था. बता दें कि अब तक 11 आतंकवादियों में से 9 मारे जा चुके हैं.  फिलहाल सिर्फ दो ही आतंकवादी  जिंदा है. उसमें से 1 आतंकवादी तारीक पंडित ने सरेंडर कर दिया है और 1 (सद्दाम पाद्दर) आतंकी फरार है.

मारे गऐ आंतकवादियों के नाम
1. बुरहान वानी 2. आदिल खांडे 3. नसीर पंडित 4. अफ्फाक भट्ट 5. सबजार भट्ट 6. अनीस 7. इशफाक डार 8. वसीम मल्लाह 9. वसीम शाह

Advertisement

बता दें की सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की फौज बनाने वाला बुरहान वानी को सेना ने एक ऑपरेशन में मार गिराया था. उसके मारे जाने के बाद पूरे कश्मीर में हिंसा भड़क गई थी. हिंसक प्रदर्शन किए गए थे. इन प्रदर्शनों में कई लोग मारे गए थे.

भारतीय सेना ने देश से आतंक को मिटाने में जुटी हुई.
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. बता दें कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी मंजूर अहमद शहीद हो गए थे, जबकि सेना के दो जवान तथा एक सीआरपीएफ कॉन्सटेबल घायल भी हुए थे इस मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान शीर्ष हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर आकिब मौलवी और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ओसामा के रूप में हुई थी.

टॉप कमांडर सबजार अहमद को भी मार गिराया
सेना ने कश्मीर घाटी में आतंकवाद को जवाब देने के लिए कई रणनीति बनाई. इन रणनीतियों के माध्यम से सेना ने कई आतंकवादियों का सफाया किया. सेना हर संभव कोशिश में लगी हुई है कि देश से आतंक खत्म किया जाए.

बता दें कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने कश्मीर के त्राल में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सबजार अहमद भट को मार गिराया था. इस कार्रवाई में एक और आतंकी फैज़ान मुजफ्फर भट भी मारा गया था. ये दोनों आतंकी पुलवामा जिले के त्राल में एक मकान में छुपे थे.

 

Advertisement
Advertisement