scorecardresearch
 

पिता बोले- पहले आर्मी ज्वॉइन करना चाहता था बुरहान, नवाज शरीफ के भाषण की तारीफ की

बुरहान के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने 5 अक्टूबर 2010 को उसने घर छोड़ दिया था. उसके बाद उनकी और बुरहान की सिर्फ दो-तीन मुलाकातें हुई थीं, वो भी 2-3 मिनट की. बतौर मुजफ्फर वानी, उन्होंने एनकाउंटर से दो महीने पहले बुरहान को मनाने की भरसक कोश‍िश की थी कि वो घर वापस आ जाए, लेकिन वो नहीं माना.

Advertisement
X
बुरहान वानी के खात्मे के बाद घाटी में लगभग ढाई महीने तक कर्फ्यू रहा
बुरहान वानी के खात्मे के बाद घाटी में लगभग ढाई महीने तक कर्फ्यू रहा

Advertisement

8 जुलाई को एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के पिता ने अपने बेटे को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि बुरहान जब 10 साल का था तो भारतीय सेना में शामिल होना चाहता था और परवेज रसूल की तरह क्रिकेटर भी बनना चाहता था.

'बुरहान को कहा था- घर वापस आ जाओ, लेकिन वो नहीं माना'
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बुरहान के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने 5 अक्टूबर 2010 को उसने घर छोड़ दिया था. उसके बाद उनकी और बुरहान की सिर्फ दो-तीन मुलाकातें हुई थीं, वो भी 2-3 मिनट की. बतौर मुजफ्फर वानी, उन्होंने एनकाउंटर से दो महीने पहले बुरहान को मनाने की भरसक कोश‍िश की थी कि वो घर वापस आ जाए, लेकिन वो नहीं माना.

UN में बुरहान का जिक्र करने के लिए नवाज की तारीफ की
हाल में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुरहान वानी का जिक्र किया था और उसे आतंकी की बजाय, युवा नेता कहा था. इस पर मुजफ्फर वानी ने कहा, 'जब भगत सिंह अंग्रेजों के ख‍िलाफ लड़ रहे थे तो उन्होंने आतंकी कहा जाता था, लेकिन भारतीय उन्हें स्वतंत्रता सेनानी ही कहते थे. जब कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी तो भारत मानेगा कि बुरहान फ्रीडम फाइटर था. नवाज शरीफ ने जो कुछ भी कहा, मुझे अच्छा लगा.'

Advertisement

'बुरहान भारत के लिए क्रिकेट खेलता, पाकिस्तान के लिए नहीं'
अपने बेटे के बारे में मुजफ्फर वानी ने बताया कि उसने उसका जन्म 1944 में हुआ था. उस वक्त घाटी में हालात बहुत खराब थे. इसलिए उसने अपने बचपन में घाटी में सबसे ज्यादा अस्थिरता देखी थी. ऐसे में उसका वह दर्द महसूस करना स्वाभाविक था. उन्होंने बताया कि बुरहान जब 10 साल का था, तब उसने इंडियन आर्मी के एक ऑफिसर से कहा था कि वो भारतीय सेना ज्वॉइन करना चाहता था. उसके एक वीडियो से क्रिकेट के प्रति उसका प्रेम भी दिखता है. वो भारत के लिए खेलना चाहता था, पाकिस्तान के लिए नहीं.

बोले- जब जाकिर नाइक श्रीश्री से मिल सकते हैं तो मैं क्यों नहीं?
कुछ वक्त पहले मुजफ्फर वानी ने श्री श्री रविशंकर से मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात पर को लेकर उन्होंने बताया कि ये मीटिंग पहले से तय नहीं थी. बतौर मुजफ्फर, 'मैं हॉस्पिटल गया था तो सोचा कि क्यों न आश्रम में ही रुक जाऊं. मैंने सालों पहले श्री श्री को टीवी पर देखा था. मुझे यह भी पता चला था कि डॉ. जाकिर नाइक उनसे मिल चुके हैं. तो मैं क्यों नहीं मिल सकता? हमने कश्मीर पर बात की और उन्होंने मुझसे समाधान के बारे में पूछा. मैंने कहा कि भारतीय नेताओं को पाकिस्तान से जरूर बात करनी चाहिए. उन्होंने मुझसे पूछा कि बुरहान कैसे घर छोड़कर चला गया.'

Advertisement

जताया भरोसा- तीसरा बेटा नहीं उठाएगा बंदूक
मुजफ्फर वानी ने बताया कि अप्रैल 2015 में उनका बड़ा बेटा भी सेना के हाथों मारा गया था. लेकिन यह भरोसा भी जताया कि उनका तीसरा बेटा बंदूक नहीं उठाएगा. उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा खालिद तब पिकनिक मनाने गया था, जब उसके सुरक्षाबलों ने मार गिराया था. पुलिस का मानना था कि वो बुरहान से मिलने गया था. मुजफ्फर वानी ने कहा कि खालिद को यातना देकर मारा गया. उसके शव पर खून का एक धब्बा भी नहीं था.

Advertisement
Advertisement