scorecardresearch
 

J-K: हिजबुल कमांडर रहे बुरहान वानी के हेडमास्टर पिता ने स्कूल में फहराया तिरंगा

बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने रविवार को पुलवामा के एक स्कूल में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान भी गाया. बुरहान वानी हिज्बुल का आतंकी था, जिसे 2016 में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया था.

Advertisement
X
ध्वजारोहण करते मुजफ्फर वानी.
ध्वजारोहण करते मुजफ्फर वानी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिज्बुल का आतंकी था बुरहान
  • 2016 में एनकाउंटर में ढेर हुआ
  • पिता ने रविवार को फहराया तिरंगा

हिज्बुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के कमांडर रहे बुरहान वानी (Burhan Wani) के पिता मुजफ्फर वानी (Muzaffar Wani) ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले के एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में तिरंगा फहराया. 

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक हैं और उन्होंने रविवार को त्राल में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान जन-गण-मन भी गाया. 

देश को आजाद हुए आज 74 साल पूरे हो गए हैं और 75वां साल शुरू हो गया है. इसलिए 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी स्कूलों और सरकार विभागों में ध्वजारोहण कराने के आदेश दिए थे. 

2016 में मारा गया था बुरहान

त्राल का रहने वाला बुरहान काफी छोटी उम्र में ही हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया था और जल्द ही आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय बन गया था. जब बुरहान का आतंक फैलने लगा तो 8 जुलाई 2016 को सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया. ऐसा बताया जा जाता है कि बुरहान को उसकी गर्लफ्रेंड के जरिए बुलाया गया था. वो जिस मकान में था, उसमें आग लगा दी गई थी. जान बचाने के लिए बाहर निकले वानी को मार गिराया गया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement