scorecardresearch
 

महबूबा के MLA ने आतंकी बुरहान को बताया धर्मात्मा, कहा- वह महान था

मुश्ताक अहमद शाह ने कहा, ‘वह आतंकी नहीं था. लोग उसे इसलिए पंसद करते थे, क्योंकि वह महान था और धर्मात्मा के चरित्र वाला था.'

Advertisement
X
बुरहान वानी
बुरहान वानी

Advertisement

कश्मीर में सत्तासीन पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक मुश्ताक अहमद शाह ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को आतंकी मानने से इनकार कर दिया है. यही नहीं, उन्होंने उसे आतंकी की जगह धर्मात्मा बताया है. शाह त्राल से विधायक हैं और इसी इलाके में बुरहान का घर भी है.

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में मुश्ताक अहमद शाह ने कहा, ‘वह आतंकी नहीं था. लोग उसे इसलिए पंसद करते थे, क्योंकि वह महान था और धर्मात्मा के चरित्र वाला था. हमारी पार्टी की उन लोगों से कोई दुश्मनी नहीं है जो बुहरान वानी की मौत पर दुखी हैं. हम तो मानते हैं कि बुरहान की मौत से अलगाववादियों को एक नई ताकत मिल गई है.’

और सुलग गया है कश्मीर का मुद्दा
बुरहान की मौत के बाद से अपने विधानसभा क्षेत्र नहीं जा पाए मुश्ताक अहमद शाह ने बताया कि 8 जुलाई को बुरहान का एनकाउंटर होने के बाद से वह त्राल नहीं जा पाए हैं. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर का मुद्दा बुरहान की मौत से खत्म नहीं हुआ बल्कि यह और सुलग गया. अब हर राजनीतिक पार्टी, हर संस्था कश्मीर के मुद्दे को अपने ढंग से देख रही है.’

Advertisement

पिछली सरकार का सताया हुआ था बुरहान
पीडीपी विधायक ने कहा कि बुरहान पिछली सरकार द्वारा सताए जाने और शोषण होने पर ऐसा बना था. अहमद ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस युवाओं को थाने में जबरन बंद करवा देती थी और उनपर अत्याचार करती थी.’

Advertisement
Advertisement