लद्दाख के लेह में गुरुवार को एक स्कूल के स्टाफ सदस्यों को शादी समारोह में ले जा रही बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही दुर्बुक के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों ने 27 लोगों की जान बचाई.
सेना ने बयान में कहा, ‘‘लद्दाख के दुर्बुक के पास तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार सुबह एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए पीड़ितों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
सेना के एक बयान के अनुसार, इस हादसे में सेना ने कम-से-कम 27 यात्रियों की जान बचाई और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. बयान में कहा गया है कि घायलों को शुरू में तांगस्टे के सैन्य अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तत्काल घायलों का इलाज शुरू कर दिया.
सेना ने 22 घायल लोगों को लेह के सैन्य अस्पताल में ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए. बयान में कहा गया कि घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए सेना ने उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों (ALH) और चीटल हेलीकॉप्टरों से 14 उड़ाने भरीं. सेना ने बताया कि इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन बच्चे और 17 महिलाएं हैं.
प्रारंभिक जांच और उपचार के बाद घायलों में से 20 को विशेष देखभाल के लिए लेह के सोनम नोरबू मेमोरियल (एसएनएम) अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.