कटरा से दिल्ली जा रही एक यात्री बस अंपफल्ला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 15 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घायलों के परिवारों को सूचना दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'दूसरी तरफ से कार आई और मोड़ पर कंट्रोल खो बैठा ड्राइवर', जम्मू बस हादसे के पीड़ित की आपबीती
हादसे में बस ड्राइवर की मौत
इस हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई है. जम्मू पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बस चालक का शव बरामद कर लिया है. उसकी पहचान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के रहने वाले राकेश निवासी रूप में हुई है.