scorecardresearch
 

14 फरवरी को पुलवामा शहीदों को ऐसे याद करेगा CAPF

पुलवामा शहीदों की याद में 14 फरवरी को लेथपोरा कैंप में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CRPF) की ओर से एक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहीद जवानों को पुष्पां​जलि अर्पित की जाएगी. हालांकि, यह कार्यक्रम बेहद सामान्य ढंग से होगा.

Advertisement
X
जैश के हमले में 40 से ज्यादा जवान हुए थे शहीद (फाइल फोटो-एपी)
जैश के हमले में 40 से ज्यादा जवान हुए थे शहीद (फाइल फोटो-एपी)

Advertisement

  • 14 फरवरी को हुआ था CRPF काफिले पर हमला
  • जैश के हमले में 40 से ज्यादा जवान हुए थे शहीद
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक साल पहले 14 फरवरी को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था और 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने किया था.

इन शहीदों की याद में 14 फरवरी को लेथपोरा कैंप में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की ओर से एक आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहीद जवानों को पुष्पां​जलि अर्पित की जाएगी. हालांकि, यह कार्यक्रम बड़े स्तर पर न होकर बेहद सामान्य ढंग से होगा.

पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था, उसी दौरान आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने काफिले को निशाना बनाते हुए धमाका कर दिया था. इस हमले के बाद भारत के लिए किसी सदमे से कम नहीं था. हमले के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए नेताओं का तांता लग गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: NIA ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड के चारों मददगारों के खिलाफ दाखिल किया चार्जशीट

एक साल बाद सीआरपीएफ नॉर्थ जोन के स्पेशल डीजी जुल्फिकार हसन कुछ अन्य आला अधिकारियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह समारोह सीआरपीएफ की 185 बटालियन में आयोजित किया जाएगा, जिसे जल्द ही सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में बदल दिया जाएगा.

हमले की वास्तविक जगह से बटालियन दो किलोमीटर दूर है. सूत्रों ने कहा कि इस समारोह में शहीदों के परिवार को नहीं बुलाया गया है क्योंकि यह माना जा रहा है कि उनके परिवार के लोग अपने यहां निजी "समारोह" आयोजित करेंगे.

भारत ने की थी एयर स्ट्राइक

इस साल भारत की ओर से 2019 में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ होगी. 26 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने सीमा पार ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसमें पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट शहर के आसपास के इलाकों में जैश के आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया था. अभी तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है कि 14 फरवरी या 26 फरवरी में से सरकार किसी दिन कोई समारोह आयोजित करने जा रही है या नहीं.

यह भी पढ़ें: पुलवामा हमले का एक साल: शहीद हुआ बेटा पर पिता को है लौट आने की उम्मीद

Advertisement

नहीं मनाई गई सर्जिकल स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर, 2018 को एलओसी के पार भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर सैन्य स्टेशन जोधपुर में 'पराक्रम पर्व प्रदर्शनी' का उद्घाटन किया था. यह 18 सितंबर, 2016 को उड़ी में सेना के शिविर पर हमला करने के बाद 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली सर्जिकल स्ट्राइक थी. हालांकि सरकार ने "सर्जिकल स्ट्राइक" की भी पहली वर्षगांठ नहीं मनाई थी.

Advertisement
Advertisement