दिवाली से पहले मोदी सरकार ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. मोदी कैबिनेट ने इनके लिए 500 करोड़ का प्रधानमंत्री बागवानी पैकेज पास कर दिया है.
2014-15 में आई भीषण बाढ़ से तबाह हुई घाटी को फिर से बारौनक बनाने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. बाढ़ की वहज से जम्मू कश्मीर में बागवानी और खेत खलिहार तबाह हो गए थे.
पैकेज में दी जाने वाली 500 करोड़ रुपये की रकम को क्षतिग्रस्त बागवानी क्षेत्रों की बहाली और जम्मू-कश्मीर में बागवानी के विकास पर खर्च किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने गुरुवार को दो बड़ी घोषणाएं की, जिनमें प्रधानमंत्री बागवानी पैकेज और सरकारी कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दी गई है. मोदी सरकार ने दिवाली से पहले जम्मू कश्मीर और केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है.
इसके अलावा ओडिशा के बहरामपुर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च स्थापित की जाएगी.