पाकिस्तान की ओर से सोमवार सुबह बॉर्डर पर लगातार फायरिंग की गई. PAK ने नौशेरा सेक्टर और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. अपनी कायराना हरकत के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आया. अब पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को तलब किया है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई से उसके दो नागरिक मारे गए हैं. ISPR की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि भारतीय गोलीबारी में भाभरा निवासी वकार युनुस (18 साल) और असद अली (19 साल) की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं.
सुबह से जारी थी फायरिंग
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की ओर से सुबह से फायरिंग की जा रही थी. भारतीय सेना भी लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. हाल ही में पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने LoC का दौरा किया था. कृष्णा सेक्टर के अलावा पाकिस्तान की ओर से नौशेरा सेक्टर में भी सीजफायर तोड़ा गया है.
भारतीय सेना के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से सुबह 8.45 पर फायरिंग शुरू हुई थी. नौशेरा में चल रही इस फायरिंग का भारतीय सेना जबरदस्त जवाब दे रही है.
#WATCH J&K : Nine ceasefire violations by Pakistan since June 1: Visuals from Poonch's KG sector, which is the 6th CFV in the last 72 hours. pic.twitter.com/8UP0zkmpJh
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
लगातार हो रही फायरिंग
पिछले 72 घंटों में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर 6वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. इससे पहले जम्मू के नौशेरा सेक्टर की है, जहां पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. जिस पर भारतीय सेना ने जोरदार पलटवार किया है. इसके पहले पाक रेंजर्स ने रविवार की सुबह करीब पौने दस बजे नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी जिले के भीमबेर गली सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान उसने छोटे और ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की.
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है. खबर लिखे जाने तक सीमा पर गोलीबारी जारी थी.
इसके अलावा पाक रेंजर्स ने रविवार सुबह 10 बजे सांबा के रामगढ़ में भी बीएसएफ टुकड़ी पर गोलीबारी की. बीएसएफ जवानों ने भी इसका बराबर जवाब दिया और दोनों तरफ 45 मिनट तक गोलीबारी चलती रही. इस गोलीबारी से भारतीय सीमा में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
वहीं शनिवार को नियंत्रण रेखा के सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अंधाधुंध गोलीबारी की गई थी. शनिवार रात 8.30 बजे से शुरू हुई इस गोलाबारी में छोटे, ऑटोमैटिक हथियारों के साथ मोर्टार का इस्तेमाल किया. पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा के LoC दौरे के बाद ऐसी हरकतों की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी.
इससे पहले बाजवा जब भी LoC पर सैनिकों से मिले, तब पाक सेना ने कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पिछली बार बाजवा के सैनिकों से मिलने के बाद पुंछ के कृष्णा घाटी में दो भारतीय सैनिकों पर हमला कर पाकिस्तानी सैनिकों ने उनके शव को क्षत विक्षत कर दिया था.